असलहा दिखाकर देवर-भाभी से मोबाइल लूटने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Belal Jani
By -
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर गांव निवासी एक देवर-भाभी से पिस्टल सटाकर मोबाइल छीनने का आरोप बाइक सवार बदमाशों पर लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार परमानंदपुर गांव निवासी विकास अपनी भाभी पूजा के साथ शनिवार की शाम करीब 7 बजे मुफ्तीगंज जा रहे थे। जैसे ही दोनों नई बाजार के पास पहुंचे, तभी पीछे से पहुंचे पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दोनों को भयभीत किया और मोबाइल फोन छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मुफ्तीगंज की दिशा में फरार हो गए। लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित से पूछताछ की गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।