जौनपुर।चंदवक थाना क्षेत्र के पुरनपुर गांव के समीप ट्रैक पार करते समय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
औडी़हार रेलप्रखंड स्थित डोभी के पुरनपुर गांव के समीप रेलेवे ट्रैकपार करते समय रोहित उर्म लगभग 26वर्ष पुत्र लखराज राम की र्ददनाक मौत हो गई वहीं
मौके पर ग्रामीणों की मदद से डायल 112 की सूचना कर बताया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही करने मे जुट गई है।