रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की ज़द में आए, युवक की हुई मौत

Belal Jani
By -



जौनपुर।खेतासराय उत्तर रेलवे के वाराणसी- अयोध्या रेल प्रखण्ड स्थित मानीकला हॉल्ट के उत्तर तरफ़ रविवार की सुबह एक युवक किसान एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई । युवक की पहचान शनि कुमार बिन्द (21) के रूप में हुई है । वह बीफार्मा का छात्र था, और ट्रैक को पार करते समय हुआ हादसा । पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दीया । इस ह्रदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया । 

उक्त गांव निवासी 21 वर्षीय शनि कुमार बिन्द पुत्र छोटेलाल शौच के लिए प्रातः आठ बजे घर से निकला था । 
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वह कान में एयर फ़ोन लगाकर मानीहॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था । इसी दौरान जौनपुर की तरफ़ आ रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन के ज़द में आ गया । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । काफी समय तक  क्षत विक्षत शव ट्रैक के बाहर गिट्टी पर पड़ा था । 
हादसे की सूचना स्टेशन अधीक्षक ने पुलिस को दिया । 
ख़बर पाकर स्वजन भी मौके पर पहुँच गए।हादसे से माता पिता का एकलौता चिराग हमेशा के लिए छिन गया । माँ चकला देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री है और वह रोरो कर बेहोश हो जा रही है, यह कहते हुए की अब कौन बनेगा बुढ़ापे का  सहारा। 
घटना से गांव में शोक छा गया है। पिता मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते है पुलिस ने शव को आवश्यक कार्यवाही के बाद अंत परीक्षण के लिए भेज दिया ।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है । शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है ।