जौनपुर।सुजानगंज प्रेमिका की गला रेत कर हत्या करने वाले हत्यारोपित प्रेमी युवक को आलाकत्ल बरामदगी के साथ मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों क्षेत्र में एक लड़की की प्रेम प्रसंग मामले में हत्या का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद लड़की के भाई विकास कुमार पुत्र बृजभूषण गौतम निवासी ग्राम सुल्तानपुर के द्वारा थाना सुजानगंज पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि पड़ोस के गांव नरहरपुर के रहने वाला अमित सरोज पुत्र अशोक सरोज निवासी ग्राम नरहरपुर द्वारा मेरी बहन रोशनी उर्फ रूचि गौतम पुत्री बृजभूषण गौतम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी है।
इस सम्बन्ध में थाना सुजानगंज पर धारा 103(1) बीएनएस बनाम अमित सरोज पुत्र अशोक सरोज निवासी ग्राम नरहरपुर थाना सुजानगंज को पंजीकृत किया गया था जिसके उपरान्त मंगलवार को अभियुक्त अमित सरोज को दुर्गवंश शिक्षण संस्थान करगैल सुजानगंज के पास से थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 बृजेश मिश्रा के साथ हे0का0 अश्वनी पाण्डेय, का0 संजीव कुमार, का0 वरुण यादव, का0 शुभम सिंह ने दबोच लिया। तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (लोहे का बाका) तथा 1 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।