जौनपुर। जिले के अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन युवक काल के गाल में समा गए। जिसके चलते परिवारजनों में मातम के साथ एक कोहराम मचा हुआ है।लाशों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ सरायहरखू तिराहा के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जलालपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव निवासी बेचूलाल के 43 वर्षीय पुत्र विनय कुमार मंगलवार को किसी काम से धनियामऊ की तरफ आये थे। इसी दौरान विनय धनियामऊ बाजार से जैसे ही तिराहे पर पहुँच राष्ट्रीय राज्यमार्ग को पार करने का प्रयास किये तभी लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही तेजगति ट्रक की चपेट में आ गए। धक्का मारने के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। उधर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को नौपेड़वा सीचसी अस्पताल भिजवाया गया जहां गंभीर चोट देख ड्यूटीरत चिकित्सक डॉ. ने जिला अस्पताल भेज दिया जहां इलाज के दौरान दोपहर बाद युवक की मौत हो गई। दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के
रसोईया गांव निवासी अभय सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र जैनू सिंह मंगलवार तीसरे पहर बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सुखलालगंज बाजार के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए जब तक स्थानीय लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाते उनकी मौत हो गई तीसरी घटना।शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदरहां निवासी 27 वर्षीय अजय विश्वकर्मा पुत्र राजेश कुमार विश्वकर्मा बाइक से किसी कार्य से शाहगंज आया थ। कार्य निपटाकर वह अपने घर लौट रहे थे, तभी अयोध्या फैजाबाद रोड स्थित गौरव हॉस्पिटल के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान ट्रक चालक मौका पाकर वाहन सहित फरार हो गया।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बताए कि।मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।