आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से चलाया चेकिंग अभियान

Belal Jani
By -


जौनपुर ।राजधानी में हुए बम धमाके के बाद उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार लगातार आरपीएफ और जीआरपी जवानों द्वारा सर्किल के सभी स्टेशनों पर विशेष रूप से सतर्कता एवं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर रहते हुए  चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों के एक - एक सामानों को चेक करने के साथ ही सर्कुलेटिंग क्षेत्र में खड़े चार पहिया वाहनों को भी चेक किया गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्य रूप से बुधवार को राजकीय रेलवे पुलिस,/ क्षेत्राधिकारी वाराणसी /कुंवर प्रभाप सिंह लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को अपनी नजरो से देखने हेतु जौनपुर जंक्शन पहुंचे और स्वयं टीम के साथ चेकिंग अभियान में सम्मिलित होकर मातहतो  के साथ स्वयं ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के सामानों से भरी हुई अटैचियों बैग झोलों आदि एक एक सामानों को चेक किए। हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली जिससे पुलिस जवानों ने राहत महसूस की।लेकिन इस दौरान यात्रियों में हलचल जैसा माहौल देखने को जरूर मिला। चेकिंग के दौरान आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, जौनपुर सिटी चौकी स्टेशन प्रभारी रवींद्र पटेल, स्थानीय भंडारी पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष यादव, एस आई बृजेश यादव,ए एस चेक इंचार्ज विजय कुमार के अलावा काफी संख्या में जवान मौजूद रहे।