ई रिक्शा पलटने से दंपती घायल

Belal Jani
By -

सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारी गांव के पास संतुलित होकर ई रिक्शा पलटने से दंपति घायल हो गए। जिसमें पत्नी को मामूली छोटे जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पति का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी इमरान खान 40 वर्ष पत्नी कमर जहां के साथ ई-रिक्शा से कहीं जा रहे थे इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा स्थानीय  भिखारीपुर गांव के पास  पलट गया  नतीजतन पति इमरान गंभीर रूप से तथा पत्नी  कमर जहां को मामूली चोटे आई। परिजन इमरान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।