जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर (बनपुरवा) गांव में बुधवार दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी देवनारायण पाल का पुत्र 18 वर्षीय विशाल पाल ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों के अनुसार, काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर मृतक की माता रीता देवी ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बाहर से कुंडी खोलने पर देखा गया कि विशाल रस्सी के सहारे फंदे से लटका हुआ है।
परिजनों ने आनन-फानन में रस्सी काटकर नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी देवानंद रजक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।