वेटर से कटकर किसान की मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर।महराजगंज थाना क्षेत्र के चरियाही गांव में खेत की जोताई कर रहे किसान की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के चरियाही गांव निवासी एक 59 वर्षीय किसान हरिकेश यादव मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे अपने खेत में ट्रैक्टर चालक के साथ जुताई रहे थे कि तभी अचानक उनका बाया पैर फिसलते हुए चलते रोटावेटर में फंस गया जिससे वे मशीन में फंसकर कट गयें।

 घटना की जानकारी होने पर पहुंचें परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गयें, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया राजस्व विभाग से हल्का लेखपाल दिलशाद अहमद मृतक किसान के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।