देश की राजधानी में कार धमाके के बाद,जौनपुर में पुलिस हुई अलर्ट ,चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के साथ विभिन्न स्थानों पर चलाया चेकिंग अभियान

Belal Jani
By -


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौश्तुभ के निर्देशन में जनपदभर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखाई दी जिले के विभिन्न संवेदनशील और प्रमुख स्थलों पर पुलिस अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए गश्त व सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित कर शान्ति, सौहार्द और सुरक्षा का संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ० कौश्तुभ ने बताया कि जनपद में अमन-चैन और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी थानों को सतर्कता बढ़ाने और आमजन के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने थाना लाइनबाजार पुलिस टीम के साथ चौकिया धाम क्षेत्र में गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर आपसी सौहार्द एवं शान्ति बनाए रखने की अपील की। 
सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता ने अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग की उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें और सामाजिक एकता बनाए रखें। क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस टीम के साथ जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पैदल गश्त कर यात्री और उनके के समानो की चेकिंग की और यात्रियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।वहीं, क्षेत्राधिकारी क्राइम परमानन्द कुशवाहा ने सिटी रेलवे स्टेशन जौनपुर पर गश्त एवं सघन चेकिंग कर यात्रियों से संवाद किया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान ने शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम संग सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा तथा क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीत रजक ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ गश्त कर शान्ति एवं सुरक्षा बनाए रखने का संदेश दिया। जनपद पुलिस की इस सक्रियता से नागरिकों में सुरक्षा की भावना और भरोसा और अधिक मज़बूत हुआ है। बता दे कि दिल्ली में कार धमाके के बाद पूरे देश में अलर्ट है। इसी के चलते जौनपुर की पुलिस भी चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है। इसी प्रकार अलर्ट का हिस्सा बने जीआरपी जंक्शन थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ एवं आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार ने सहयोग जवानों के साथ सर्किल के सभी रेलवे स्टेशनों पर बारी बारी चेकिंग करने के साथ ही यात्रियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए कहां की स्टेशन पर किसी भी स्थान पर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो तुरंत सूचना देंने कि यात्रियों से अपील की।