पुलिस ने कराया मुक्त, शांतिभंग में लिया हिरासत में
खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे युवक को सोमवार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे मुक्त कराया । युवक की पहचान नगर के कोहरौटी वार्ड निवासी के रूप में हुई है । पुलिस ने उसे सांयकाल शांतिभंग के केस में चालान न्यायालय भेज दिया ।
उक्त गांव के गोरारी रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक युवक गाँजे के नशे में धुत होकर हंगामा करने लगा। इसकी हरकत से वहाँ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।
संदिग्ध समझकर युवक को ग्रामीणों उसे पेड़ में बांध दिया ।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को मुक्त कराया ।
उसकी पहचान फैयाज़ पुत्र मुश्ताक निवासी कोहरौटी वार्ड के रूप में हुई है ।
पुलिस के अनुसार वह गांजे का नशेड़ी है।हिरासत में लेकर उसे थाने लाकर पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी है ।
प्रभारी थानाध्यक्ष तारिक अंसारी ने बताया कि वह नशे का आदी है, ग्रामीण उसे संदिग्ध समझकर बंधक बना लिया था । पुलिस ने उसे मुक्त कराया ।