स्कूल बस से टकराकर एक की हुई मौत, एक घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर। खड़ी स्कूल बस से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक मामूली रूप से जख्मी हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे यह खबर परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
सूत्रों के मुताबिक तेजी बाजार थाना क्षेत्र के गौरा कला गांव निवासी शैलेंद्र सरोज काम 19 वर्षीय पुत्र सत्यम सरोज, अपने मित्र अंश उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र मंटेश के साथ सोमवार तीसरे पर बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान क्षेत्र के हैदरपुर गांव के पास सड़क किनारे स्कूल बस चालक खड़ी कर दिया गया और बच्चों को कंडक्टर उतार रहा था तभी सत्यम तेज गति से बाइक लेकर बस के पिछले हिस्से में जा भिड़ा नतीजतन सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अंश को मामूली चोटे आई। सूचना पर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल सहयोगी जवान विजय यादव आदि को लेकर मौके पर पहुंच गए और सत्यम को जिला अस्पताल पहुंचवाए। यहां पर चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत्य घोषित कर दिया।