सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने पर आईजी ने लिया था संज्ञान
पुलिस ने असलहे का लाइसेंस रदद् के लिए आलाधिकारियों भेजा रिपोर्ट
जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के एक युवक का असलहे के साथ रील प्रचलित होने पर पुलिस ने गुरुवार को 24 घण्टे के अंदर युवक को तलाश कर भुड़कुड़हा मोड़ से दबोच लिया। और शांतिभंग में पाबंद कर अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया, जहाँ मजिस्ट्रेट ने उसे ज़मानत दे दी। पुलिस ने लाइसेंसी असलहे के निरस्तीकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों की भेजी है ।
दरअसल बुधवार को एक युवक का सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर असलहा के साथ बनाया गया रील तेज़ी से वायरल हुआ। वह भी यह लिखे शब्दों में,हमसे जे टकराइ सीधे गोली मारब सीने में.., नाम अगर बदनाम होए न कवन मज़ा है जीने में।जिसकी रील एक्स हैंडल पर यूज़रो के शेयर से पुलिस प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लिया । आईजी रेंज ने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया था ।
डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामले की खेतासराय पुलिस ने जाँच किया तो इसकी पहचान भुड़कुड़हा गांव निवासी एहतेशाम पुत्र हिसामुद्दीन के रूप में हुई है । उसका अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ रील इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हुआ था ।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपित युवक को भुड़कुड़हा मोड़ से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है ।