जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुजानगंज–बदलापुर मार्ग पर बलुआ बाग स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक की मौत हो गई जब कि दो अन्य घायल हैं।
जानकारी के अनुसार रामबरन गुप्ता निवासी भीटी थाना –फतनपुर जिला– प्रतापगढ़ शादी का निमंत्रण बांट कर घर जा रहे थे। तभी सुजानगंज– बदलापुर मार्ग पर पेट्रोल टंकी के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार प्रेमचंद गुप्ता बाइक चला रहे रामबरन गुप्ता एवं उनकी बेटी खुशी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आई। यहां पर चिकित्सक ने प्रेमचंद गुप्ता को देखकर मृत घोषित कर दिया।जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है।चालक रामबरन को कोई खास चोट नहीं लगी है प्रेमचंद गुप्ता रामबरन के पिता है।
यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि घटनास्थल पर मुख्य मार्ग बरसात में बह गया था। जिस पर विभाग मिट्टी का टिला बनाकर अपने कार्य की इतिश्री कर लिया है जिससे दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई है। आए दिन दुर्घटना होती रहती और विभाग मौन धारण किए बैठा हुआ है।