जौनपुर। अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क दुर्घटना में बाइक की चपेट में आने और असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण वृद्ध और एक युवक की मौत हो गई प सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार रात्रि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मेजा गांव निवासी राम सिरोमन का 22 वर्षीय पुत्र राजा हरिश्चंद्र बाइक से जाते समय कस्बे में ही अचानक बाइक के अनियंत्रित हो जाने के कारण पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन जब तक उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी रामकिशोर उम्र लगभग 85 वर्ष पुत्र शिवनाथ बुधवार तीसरे पहर इसी थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे थे।इसी दौरान तेज गति से गुजर रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत। जैसे ही परिजनों को यह खबर मिली परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।