सांकेतिक चित्र
जौनपुर। गत दिनों जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के हमले में घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक प्रतापगढ़ जनपद आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कटया गांव निवासी पुष्पा उपाध्याय उम्र लगभग 53 वर्ष पत्नी राम मिलन उपाध्याय सुजानगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में मायके आई हुई थी। इसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने हमलावर होते हुए उन्हें जख्मी कर दिया था। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां पर प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चिकित्सक ने हालत में सुधार न होता देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उनको उपचार के लिए लखनऊ में ले जाकर किसी अस्पताल में भर्ती करवाए हुए थे। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। इस संबंध में दूरभाष पर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि मारपीट की हुई घटना में सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही आगे की जा रही थी। इसी दौरान महिला की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद संबंधित आगे की कार्रवाई की जाएगी।