जौनपुर। बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी लगाकर युतती ने जीवन समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कच्ची डीह गांव निवासी सुनील कुमार की 16 वर्षीय पुत्री महिमा यादव ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा दिया। परिजन को जैसे ही जानकारी हुई तुरंत पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने लाश उतरवा कर कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। मृतका के फांसी लगाकर जान देने की घटना को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की चर्चा ग्रामीणों में हो रही है।