जौनपुर। बुधवार सुबह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामघाट गोमती नदी में लगभग 40 वर्षीय अज्ञात की तैरती लाश को देखकर क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।
सूचना पर नवीन सब्जी मंडी चौकिया धाम पुलिस चौकी प्रभारी कृष्ण नंद यादव साथी जवान पप्पू गौड़ आदि को साथ लेकर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवा कर नियमानुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी घर में रखवा दिया और पहचान मृतक की करवाने है जुट गए। अनुमान है कि मृतक के जेब से जिला अस्पताल की एक पर्ची मिली है जिस पर राकेश उम्र 40 वर्ष पुत्र कल्लू लिखा है।पता लगाने पर कुत्ता काटने वाले इंजेक्शन रजिस्टर पर पता शकर मंडी कोतवाली लिखा है।