जर्जर विद्युत पोल बदलने समय खम्भा गिरा, अधेड़ घायल

Belal Jani
By -



जौनपुर।लाइन बाजार क्षेत्र के चौकियां धाम रामदासपुर नेवादा क्षेत्र में नई सब्जी मंडी मार्ग के पश्चिमी भाग पर लगा विद्युत पोल बीते 4 महीनों जर्जर होकर टूट गया था।

अगल-बगल के दुकानदारों द्वारा विद्युत विभाग में सूचना देने के बाद बीते सोमवार दिन में 12 बजे विद्युत विभाग के ठेकेदार नागेंद्र मौर्य द्वारा भेजे गये दो सहयोगियों के साथ मिलकर जर्जर विद्युत पोल से नये लगाये गये पोल में विद्युत तार बदलने का कार्य कर रहे थे।

वहीं बगल के दुकानदार ने बताया कि विद्युत पोल गिरने के दौरान पोल पर लगी सीढ़ी व जर्जर खम्भा अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे वहीं से गुजर रहे राहगीर रमेश यादव 55 वर्ष निवासी अलीखानपुर का सिर फट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पास में खड़े विद्युतकर्मी पोल बगल में गिरने से बाल-बाल बच गये लेकिन वहां हड़कम्प मच गया।