जौनपुर। मंगलवार सुबह रसोई घर में खाना बनाते समय युवती असावधानी वश आग की चपेट में आकर झुलस गई। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अजीम शेख की 19 वर्षीय पुत्री रुखसार गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय असावधानी वश आग की चपेट में आकर झुलस गई। परिजन उसे किसी तरह आग की लपटो से बचाने के बाद घरेलू उपचार के करने के पश्चात जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाए।