सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत भाई-बहन हुए घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर। अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में किशोर की मौत हो गई। जबकि भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही यह खबर परिजन को मिली परिजनों में कोहरा मच गया।

बताया जाता है की लाइन बाजार थाना क्षेत्र की इब्राहिम इलाहाबाद गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र करन गौतम मंगलवार दोपहर साइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान गांव के पास ही छोटा मैजिक वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंच रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ बदलापुर थाना क्षेत्र की खेमपुर गांव निवासी शुभम उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हंसराज बहन वनीषा 16 वर्ष को साथ लेकर बाइक से कहीं जा रहा था इसी दौरान सिंघरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास क्रेन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगों और 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारियों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर दोनों का उपचार चल रहा है।