रफ़्तार ने ले ली दो की गई जान, तीन की हालत गंभीर

Belal Jani
By -



जौनपुर। अलग अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया आगे की कार्यवाही करने में जुट गई। हादसे से परिजन में मातम छा गया है। 

जानकारी के अनुसार केराकत क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। कुसरना गांव के पास पिछले शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक नागेश (22) पुत्र सहदेव की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के एक सप्ताह बाद आई यह दुखद सूचना से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ बनकर टूट पड़ा है।
जानकारी के अनुसार नागेश मोटरसाइकिल से केराकत की ओर आ रहा था कि अचानक कुसरना गांव के पास उसका वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके चलते फिसल कर सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुँचाया, जहाँ से स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं बीती देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव को घर लाए, जहाँ पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बता दें दुर्घटना ने सिर्फ एक युवक की जिंदगी ही नहीं छीनी, बल्कि दो परिवारों की खुशियों पर भी कहर बनकर टूटी। नागेश का विवाह 16 नवंबर को केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा निवासी पूजा पुत्री बंशराज राम के साथ होना तय था। घर में शादी की धूम,सजावट की तैयारी और रिश्तेदारों की चहल-पहल की जगह अब मातम पसरा है। जिस घर में बारात निकलनी थी, वहाँ से अब अर्थी उठ गई। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
दूसरी तरफ जौनपुर मार्ग पर देवकली के गांव के पास शुक्रवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल पर जाते समय जोरदार टक्कर मार दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्राएं सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं। यह देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत 112 नम्बर डायल कर घटना की सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल दोनों छात्राओं को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पहुँचाया गया,यहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की नाज़ुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उजाला, पुत्री महादेव, निवासी चौकिया नईबाजार ने दम तोड़ दिया। उजाला पब्लिक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की मेधावी छात्रा थी और रोज की तरह सुबह 6 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली थी। दूसरी छात्रा पिंकी, पुत्री विनोद, का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।हादसे के बाद चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से इलाके में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।

इसी तरह जलालपुर थाना क्षेत्र में  सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए यह दुर्घटना जलालपुर थानागद्दी मार्ग पर लालपुर गांव के पास हुई घायलो की पहचान नेवादा गांव निवासी अजय 25 वर्ष और अनुज 18 वर्ष के रूप में हुई दुर्घटना के बाद राहगीरों  एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस कर्मचारियों को सूचना दी। डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन एंबुलेंस नहीं आ पाई इसके बाद घायलों को एक आटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी रेहटी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों  ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।पुलिस के अनुसार कार में सरैया गांव निवासी दूल्हा के साथ दुल्हन एक फोटोग्राफर चालक सहित कुल चार लोग सवार थे सभी जौनपुर में विवाह संपन्न होने के बाद दुल्हन को लेकर वापस सरैया गांव जा रहे थे। कार जलालपुर से पराऊगंज की तरफ जा रही थी तभी विपरीत दिशा थाना गद्दी की ओर से आ रही बाइक से उसकी आमने सामने से टक्कर हो गई।दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।