जौनपुर। अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क दुर्घटना में दो वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे यह खबर परिजन को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना का विवरण कुछ इस प्रकार है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के अधिकारी गांव निवासी छोटेलाल गौतम उम्र लगभग पवन वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामराज गौतम शनिवार रात्रि साइकिल से घर जा रहे थे इसी दौरान थाना क्षेत्र के समातगंज गांव के पास इनारे के निकट बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उन्हें परिजन अस्पताल पहुंचानते उनकी मौत हो गई। दूसरी तरफ पड़ोसी जनपद आजमगढ़ वर्धा थाना क्षेत्र के जम्मू आवा गांव निवासी कलावती यादव उम्र लगभग 62 वर्ष पत्नी भरत यादव रविवार दोपहर ऑटो से भीरेगाव के लिए जा रही थी। इसी थाना क्षेत्र के बेसवा नदी राजेपुर गांव के निकट पुलिया के पास चार पहिया वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके चलते यह गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। लेकिन यहां पर हालत खराब होने के नाते चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने के पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।