कीटनाशक का सेवन करने से युवक की हुई मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन करने वाले युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के जमानिया गांव निवासी अरविंद उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल दुबे रविवार दोपहर किन्ही कारणों से संदिग्ध परिस्थितिय में कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालांकि परिजन को जब जानकारी हुई तो उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों को जैसे ही यह जानकारी हुई मातम छा गया।