सांकेतिक चित्र
जौनपुर।सरपतहा थाना क्षेत्र के बुमकहा गांव में रविवार सुबह विवादित जमीन की सफाई को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी होते होते मारपीट में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष की मां-बेटी समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों में सिंगारी (56) पत्नी राम गुलाम, उनकी बेटी साधना (28) तथा राम गुलाम पुत्र रिखई शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाते हुए आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।