जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने घर से लापता 3 वर्षीय बालक को तलाश कर परिजन को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस जवानों की प्रशंसा करते हुए सराहना भी किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र के डाक बंगला लाइन बाजार मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश यादव का 3 वर्षीय पुत्र स्वराज जो घर से लापता था। स्थानीय लोगों ने उसे कजगांव तिराहे के पास भटकता देख थाने लाकर पहुंचा दिया। जैसे ही कार्य लेख पर कार्यरत सीसी टीएनएस पारितोष सिंह को जानकारी हुई तुरंत सहयोगी जवानों के माध्यम से बालक के परिजन का पता लगाकर उन्हें थाने बुलाया और स्वराज को उन्हें सौंपदिया। परिजन जैसे ही थाने पहुंचकर स्वराज को देखें मानो उनके खुशी का ठिकाना ही ना रहा। इस रानी कर को लेकर स्वराज के परिजन पुलिस जवानों को धन्यवाद देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा भी।