सांकेतिक चित्र
जौनपुर। शहरी इलाके के व्यस्त कोतवाली चौराहे पर स्थित बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत आपूर्ति ठप होने से व्यापारिक प्रतिष्ठानों समेत नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोतवाली चौराहे पर स्थित पावर हाउस के सामने शुक्रवार दिन के लगभग 12:00 बजे अचानक ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा दिन व्यापारिक प्रतिष्ठान जहां ठप रहा वहीं नागरिकों के सामने पानी आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। एक तरफ प्रदेश सरकार बिजली को लेकर सख्त।वहीं बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी सरकार के सारे किए कराए पर पानी फेर रहे है। नगर के व्यस्त इलाके में भी विद्युत विभाग का ऐसे रवैया से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।