ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइकों की भिड़ंत में, एक की मौत, दो घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकिया गांव स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे यह सूचना पर परिजनों को मिली मानो एक कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र की चोरसंड गांव निवासी अरमान यादव उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र अनिल साथ में चित्रांश सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र विकी गांव का ही अब्दुल रहमान चकवा गांव थाना सराय ख्वाजा निवासी रविवार की रात लगभग 8:00 बजे बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकिया धाम गांव स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास बगल से गुजर रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। नतीजतन तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर चिकित्सक ने अरमान यादव को देखकर कर मृत घोषित कर दिया। जबकि चित्रांश और अब्दुल रहमान का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।