पुलिस व स्वाट टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 02 अन्तर्जनपदीय चोरों को लगी गोली,09 गिरफ्तार

Belal Jani
By -


 कब्जे से दो तमंचा, 04 कारतुस एवं चोरी गये चाँदी एवं चाँदी के आभुषण (वजन करीब 06 कि0ग्रा0) एवं नकदी 01 लाख 04 हजार रुपये सहित चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद-

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में दिनांक-21.10.2025 को वादी् अनिल सोनी पुत्र भोला सोनी निवासी पकड़ी गोदाम जंघई रोड मुँ0 बादशाहपुर जौनपुर के ज्वैलरी के दुकान में हुई ज्वैलरी, नकदी पैसा की चोरी की घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 261/2025 धारा 305 बी0एन0एस0 का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय शातिर चोर नकब‌‌ जनों को पुलिस मुठभेड़ में नीभापुर रेलवे क्रासिंग से ही आगे काछीडीह मोड़ से दिनांक 03.11.2025 समय करीब 01.15 बजे घटना कारित करने वाले 02 घायल अभियुक्तों सहित 09 कुख्यात आपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 
*पूछताछ का विवरण-*


अभियुक्तों से पूछताछ पर उनके द्वारा बताया गया कि हमलोग उत्तर प्रदेश एवं बिहार में बड़े शहरों में डेरा डालकर रहते है, वही से आसपास के जिलों में पहले चोरी करने के लिए दुकानों की रैकी करते है, उसके बाद हमलोग रात में जाकर सुनार की दुकान को चिन्हित कर नकब लगाकर एवं शटर को रस्सी से खींचकर लोहे की राड का प्रयोग कर दुकान के अन्दर प्रवेश कर जाते है और दुकान एवं लाकर में रखे गहना पैसा को चोरी करते है। इस घटना में हमलोग वाराणसी कैंट स्टेशन के पास हमलोग झोपड़ी डालकर रुके थे, और वहाँ से हमलोग मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा दिनांक-29.10.2025 को सारनाथ वाराणसी में ज्वैलरी के दुकान में चोरी का प्रयास किये थे तथा दिनांक-27.10.2025 को अलीनगर चन्दौली में ज्वैलरी की दुकान में चोरी किये थे. सारनाथ में हुई चोरी के प्रयास के घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज से चोरो का मिलान हो रहा है। पूछताछ में बताये कि इससे पहले हमलोग सारनाथ वाराणसी के मुकदमें में वर्ष 2018 में जेल जा चुके है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग सामान को चोरी कर प्रशान्त पंवार पुत्र हनुमंत पवांर निवासी सुडिया थाना चौक वाराणसी (चाँदी के आभूषणो को गलाने वाला) की दुकान पर ले जाकर बेचते थे। 
*बरामदगी का विवरण–* 
1. चाँदी वजन करीब 05 कि0ग्रा0 782 ग्राम।
2. चाँदी के आभुषण वजन करीब 203 ग्राम।
3. 01 लाख 04 हजार रुपये नगद।
4. 02 तमंचा एवं 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
*चोरी में प्रयुक्त उपकरणो की बरामदगी विवरण–*  
1. 03 लोहे का रम्मा/सब्बल, 01 पिलास
2. 03 लकडी का मुठिया लगा हुआ सूजानुमा पेंचकस
3. 01 रेती, 01 प्लास्टिक की मुठिया लगी प्लास
4. 01 नायलान की रस्सी, 02 गैस कटर की नाब

 

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण–* 
1. प्र0नि0  अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
2. नि0 मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी सर्विलांस सेल जौनपुर मय टीम। 
3. उ0नि0 श्री प्रशान्त सिंह स्वाट टीम जौनपुर। 
4. उ0नि0 श्री सुनील यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर,
5. उ0नि0 श्री गंगा सागर मिश्रा चौकी प्रभारी सहतरिया थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर,
6. हे0का0 रामचन्द्र सिंह, हे0का0 अवधेश सिंह, का0 प्रदीप कुमार, का0 राजाभइया, का0 रामभरोस, का0 पंकज मिश्रा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
7. हे0का0 अमित कुमार राय, हे0का0 अभिमीत तिवारी, का0 अजय कुमार स्वाट टीम जौनपुर, का0 धर्मेन्द्र कुमार स्वाट टीम जौनपुर।