हौसला बुलंद चोरों ने नकदी समेत 14 लाख का जेवरात किया पार

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के पारापाटी गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक घर से 9 लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये के जेवरात समेत कुल 14 लाख रुपये का किमती समान चुरा कर फरार हो गयें हैं। उक्त गांव निवासी मुन्ना यादव पुत्र सेचई यादव अपने घर के बरामदे में सो रहे थें।  देर रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुन्ना की जब नींद खुली तो उन्होंने देखा दरवाजा खुला हुआ है।  उन्होंने बताया कि चोर छत के रास्ते सीढ़ी से नीचे उतरे और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गयें। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखा करीब पांच लाख रुपये के किमती जेवरात चुरा ले गयें। चोरी हुए सामान में नथिया, मांगटीका, कंगन, पैजनी, करधनी, झुमका और चेन शामिल है। पिड़ित ने चोरी की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दे दी है। फिल्हाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।