चोरों ने शटर चाड़ कर लाखों की चोरी, ग्रामीणों में हड़कंप

Belal Jani
By -

परिवार के लोग गए थे विवाह समारोह में इधर हो गई वारदात

जौनपुर।थाना सरपतहां क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी कर सनसनी फैला दी। परिवार के लोग किसी शादी समारोह में गए थे । इस दौरान चोर बड़े ही आराम से उनके घर में घुस गए और
कीमती जेवरात व बीस हजार नकदी को शटर तोड़कर उठा ले गए।
शुक्रवार को पीड़ित ने थाने पर तहरीर दे दी है। इसके पहले इलाके में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी घटना का खुलासा नहीं किया।
ठंड की शुरुआत होने से पहले चोरी की वारदातें बढ़ने से इलाके के लोग परेशान हो गए हैं।
उक्त थाना क्षेत्र के सूरापुर गांव निवासी अतुल अग्रहरि के घर गुरुवार की रात चोरो ने मुख्य दरवाजे का शटर तोड़कर कर अंदर घुस गए।
इस दौरान चोर बड़े ही इत्मीनान के साथ शूटकेस ,अलमारी में रखा एक लाख रुपए से अधिक का कीमती जेवरात व बीस हजार नकद उठा ले गए। पीड़ित परिवार किसी शादी समारोह मे गए थे।
पीड़ित ने बताया कि लाखों का जेवरात व बीस हजार नकदी ले गए। शुक्रवार को पीड़ित ने थाने पर तहरीर दिया है। इस सन्दर्भ मे थाना प्रभारी यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।