जौनपुर।शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ व जी आर पी की संयुक्त टीम ने जयनगर क्लोन एक्सप्रेस के एसी कोच से 10 बोरी में पैक 120 बोतल अंग्रेजी शराब तस्करों द्वारा बिहार जाने के दौरान बरामद कर अज्ञात के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि शनिवार देर शाम जी आर पी चौकी प्रभारी अश्विनी पटेल व आरपीएफ उपनिरीक्षक जे पी बहुगुणा व कांस्टेबल जनार्दन यादव ने मुखबिर की सूचना पर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन संख्या 04652 जयनगर क्लोन एक्सप्रेस बिहार जाने के लिए तैयार थी। तभी सूचना मिली कि एसी कोच बी 9 के पैनल के पीछे तस्करी कर शराब ले जाया जा रहा है। तलाशी के दौरान 10 बोरी व तीन पेटी में 120 बोतल अंग्रेजी प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया।जिसकी कीमत लगभग नब्बे हजार रुपए बताया गया है। जीआरपी ने अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शराब को मालखाने में जमा कर दिया है। और संबंधित उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है।