ट्रेन घटना में अज्ञात मृतक युवक की हुई पहचान

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से अज्ञात युवक की हुई मौत के बाद पहचान। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के हरजूपुर गांव निवासी करण मौर्या 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश मौर्या मंगलवार की सुबह सुदनीपुर रेलवे स्टेशन पर चलती हुई ट्रेन से असावधानी वश नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिला अस्पताल उसे पहचाने पर डॉक्टर ने देखकर मृत घोषित कर दिया था। पहचान नहीं हो पाने पर नियमानुसार 72 घंटे के लिए उसके शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में रखवा दिया गया था। इस समय से पुलिस पहचान करवाने हेतु जुटी हुई थी।आज किसी तरह पहचान होने पर परिजन मौके पर पहुंच कर करण के रूप में पहचान किये।