जौनपुर। बक्शा थाना परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बक्शा थाने पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।समारोह को संबोधित करते हुए बक्शा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक और पुलिसकर्मी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, अनुशासन और पेशेवर ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया।शपथ ग्रहण समारोह में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक सिंघासन यादव,उपनिरीक्षक राजेश राय, सहित अन्य उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में देश की सेवा और सुरक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली एकता अखंडता और सुरक्षा की शपथ
By -
October 31, 2025