दुकान में लगी आग से सारा सामान जलकर राख

Belal Jani
By -

जौनपुर।मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के  कस्बा की सब्जी मंडी में बुधवार की दोपहर दुकान के बगल कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोग जब तक आग पर काबू पाने पहुंचे तब तक कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। 
छाछो गांव निवासी बालमुकुंद विश्वकर्मा की सब्जी मंडी कटरा में दुकान है। जिसे उन्होंने भाड़े पर दिया है। बुधवार की दोपहर शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कमरे में रखा 25 प्लास्टिक का कैरेट, फर्नीचर, दरवाजा विद्युत मीटर सहित सारा सामान नष्ट हो चुका था। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग को बुझाया। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।