छुट्टा पशू के हमले से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
 जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कुंभ गांव में गत सोमवार को एक बिगड़ैल सांड के हमले से घायल वृद्ध की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हरीलाल गौड़ 70 वर्ष सोमवार की सुबह अपने खेत में गए थे। इस दौरान एक बिगड़ैल सांड ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। परिजन उन्हें ट्रामा सेंटर ले गये जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।