पुलिस टीम ने नाजायज असलहा के साथ एक को दबोचा

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में आज दिनांक 07.05.25 को सुबह 06.30 बजे उ0नि0 धुरेन्धर प्रसाद द्वारा मय पुलिस टीम के चेंकिग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये पकड़े लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम दिव्यांशु चौहान उर्फ अंशु पुत्र स्व0 गोविन्दा चौहान उर्फ बंगाली निवासी करनपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र 21 वर्ष बताया, जिसकी जमातलाशी से 01 देशी तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 52/25 धारा 109(1)/3(6) बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त है। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. दिव्यांशु  चौहान उर्फ अंशु पुत्र स्व0 गोविन्दा चौहान उर्फ बंगाली निवासी करनपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-* 
1. मु0अ0सं0 52/25 धारा 109(1)/3(6) बीएनएस थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर। 
2. मु0अ0सं0 55 /25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर। 
*बरामदगी का विवरण-*  
1. एक तमंचा व एक कारतुस .315 बोर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-* 
1. उ0नि0 धुरेन्धर प्रसाद थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 तारकेश्वर नाथ दुबे थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर । 
3. का0 रवि कुमार, का0 सत्येन्द्र यादव, का0 गंगेश यादव, का0 रियाज अहमद, का0 आलोक सिंह थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर ।