मोबाइल की दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी

Belal Jani
By -

जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार मोबाइल की दुकान से लाखों रूपये कीमत के सामान और नकदी चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी देवी प्रसाद पुत्र सुक्खू रूधौली बाजार स्थित अपने निजी मकान में मोबाइल आदि की दुकान खोल रखी है। 
      घटना बीते मंगलवार रात की है। जब चोर शटर का ताला तोड़कर दुकान के भीतर घुस गये और दुकान से कीपैड मोबाइल, ईयर बड, स्मार्ट वाच, सोनाटा, टाइटन वाच, ब्लू टूथ आदि सामान के साथ दुकान में रखा गया 8000 नकदी लेकर फरार हो गये। पीड़ित सुबह जब शटर का ताला टूटा देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित के अनुसार चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
       पीड़ित ने चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाने पर लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।