ट्रेलर टायर फटने से हुआ हादसा, चालक जख्मी

Belal Jani
By -

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मिश्रौली गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुल्तानपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे का कारण ट्रेलर का आगे का टायर फटना था। टायर फटने के बाद ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के सभी टायर ऊपर की तरफ हो गए। इस घटना से मार्ग के दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया।हादसे में ट्रेलर चालक श्याम शुक्ला केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन से सूचना दिया तभी मौके पर क्रेन पहुंच कर चालक को बाहर निकाला। घायल चालक भदोही जनपद का रहने वाला है। उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार चालक की स्थिति अभी स्थिर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर से गिरे लोहे के पत्थर को हटवाया। इसके बाद  यातायात व्यवस्था सुचारूप से प्रारंभ हुई।