जौनपुर। नगर के कालीकुत्ती मोहल्ले में गंगा दोहरा गली के बाहर गैस पाइप डालने वाली मशीन पिछले एक वर्ष से लावारिश हाल में खड़ी है जिसकी खबर लेने वाला कोई नहीं है। मशीन से पिछले वर्ष जुलाई 2024 में मैहर मंदिर से कालीकुत्ती मोहल्ले तक अंडरग्राउंड गैस पाइप डाली जा रही थी परंतु एक दिन अचानक मजदूर मशीन खड़ी कर गायब हो गए।
इस मशीन के गली के बाहर खड़े होने पर गली के भीतर से आने वाले वाहन सवारों को सड़क पर आ रहे वाहन नहीं दिखाई देते जिस कारण पूर्व में दो दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। इस मशीन के सड़क पर खड़े रहने से दो चार पहिया वाहन अगल बगल से नही गुजर सकते।
यहां सड़क कम चौड़ी होने से अक्सर ऐसी स्थिति होती है जिसमें स्कूल बस व अन्य चार पहिया वाहन आमने सामने आ जाने से जाम की स्थिति हो जाती है। इस मशीन को हटाने हेतु प्रशासन से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने जिला प्रशासन से इस मशीन को हटवाने की मांग की है।