नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में, अपहरण का मुकदमा दर्ज

Belal Jani
By -

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल में आई एक किशोरी को उसी गांव का एक युवक भगा ले गया जिसमें किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे बरामद करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने ननिहाल में आकर एक महीने से रह रही थी। आरोप है कि उसी गांव का एक युवक उक्त नाबालिग किशोरी को सोमवार की देर रात को भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं पता लगा तो किशोरी की मां ने मंगलवार की शाम को लाइन बाजार थाना पहुंचकर गांव के ही उक्त युवक के विरुद्ध किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया। पुलिस उक्त युवक के विरूद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग किशोरी को बरामद करने में जुट गई। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के देवचंदपुर चौकियां के गौरव कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।