आधी रात तक बिकती है शराब, वीडियो वायरल

Belal Jani
By -

जौनपुर।शाहगंज पुलिस और आबकारी विभाग के जिम्मेदार कानून व्यवस्था की जो भी गारंटी दें, कायदे कानून की धज्जियां उड़ानें वाले उनकी गारंटी को आइना दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पूरे दिन क्षेत्र में रहकर पूरी इमानदारी से ड्यूटी निभाने का दावा करने वाले आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की पोल समय समय पर खुलती रहती है। फिलहाल देर रात बिक रही शराब के वायरल विडियो ने जिम्मेदारों के दावों की हवा निकाल दी है।नगर के अयोध्या मार्ग पर संचालित विदेशी शराब और बियर की कम्पोजिट दुकान पर देर रात साढ़े ग्यारह बजे दुकान के बगल गेट से शराब की बिक्री निर्बाध रुप से होती रही, खरीदार मदिरा प्रेमियों की मानें तो रात दस बजे के बाद शराब खरीदने के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे देने होते हैं। रात के समय दुकान का शटर तो गिर जाता है, लेकिन दुकान के अंदर सेल्समैन बिक्री करता है। 
वायरल वीडियो में दुकान के भीतर की लाइट जल रही है, एक्जास्ट फैन चल रहा है, बगल के गेट पर आधा दर्जन मदिरा प्रेमी अपनी बारी से शराब खरीदते दिख रहे हैं। इस दौरान पुलिस का वाहन भी गश्त में चकमण करते गुजरी जरुर, लेकिन देर रात में दुकान के बाहर खड़े लोगों पर शायद दरोगा जी या साथ चल रहे हमराहियों की निगाह नहीं पड़ी। मामले में आबकारी अधिकारी भीम तिवारी ने कहा कि रात में अवैध बिक्री की समय समय पर जांच की जाती है, यदि इस तरह से किया जा रहा है तो उसकी जांच करके विधिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।