जौनपुर।मछली शहर विकासखंड के भाटा डी ह और पूराफगूई गांव में आकाशिय बिजली गिरी जद में आने से रिश्ते में लगने वाले भाई-बहन गंभीर रूप से झुलस गए हैं।चिकित्सक ने लड़के को जिला अस्पताल रेफर किया गया जबकि लड़की का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां किया जा रहा है।
उक्त गांव निवासी उमाशंकर पटेल का पुत्र आयुष पटेल 12 वर्ष और पट्टीदार उदय राज की पुत्री ज्योति (17 वर्ष) गोबर की उपरियों को भीगने से बचाने के लिए घर से बाहर एकत्रित कर रहे थे तभी उनसे थोड़ी दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनों मूर्छित हो गए, परिजन दोनों को अस्पताल ले जाकर उपचार कराये। उपचार के बाद भी दोनों को आंख से दिखाई नहीं पड़ रहा था। इसी कारण चिकित्सक ने आयुष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि ज्योति का उपचार नगर में ही किसी अस्पताल में चल रहा है।