जौनपुर।मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर रविवार को शाम करीब 6 बजे सतहरिया सीड़ा गेट के सामने हुई दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी 56 वर्षीय रमाशंकर पटेल पुत्र सीता राम पटेल घर जा रहा था। जैसे ही वह उक्त मार्ग पर सीड़ा गेट के सामने उसकी बाइक पहुंची दोनो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से सीड़ा चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा ने एंबुलेंस द्वारा जहां रमाशंकर पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। वही दूसरा बाइक सवार को मामूली चोटे आई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुंगरा बादशाहपुर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घायल बाइक सवार को सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है।