जौनपुर। जफराबाद थाना के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार सिंचाई कमी को मारा टक्कर एक की मौत दूसरा गंभीर।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि लगभग 9:30 बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के हरिकपुर गांव निवासी आनंद कुमार 45 वर्ष पुत्र पतिराज जो सिंचाई विभाग में लिपिक है। और उसके साथ सिंचाई विभाग के ही कर्मचारी गौतम निषाद 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भगवान दास निषाद निवासी मियापुर थाना लाइन बाजार। दोनों बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। जब इनकी बाइक जाफराबाद थाने के सामने पहुंची उसी समय विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया। पिकअप की टक्कर से दोनों तिनके की तरह बिखर गए। कुछ ही देर बाद मौके पर थाने की पुलिस पहुंच गई और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले आई। जहा उपचार के दौरान आनंद कुमार की मौत हो गई। जबकि उनके साथ रहे गौतम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह खबर जैसे ही परिजन को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।