सांसद प्रिया सरोज के सौजन्य से आयोजित हुआ कैंप
जौनपुर।भारत सरकार के राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत परीक्षण कैंप का आयोजन मंगलवार को धर्मापुर ब्लाक के सेवईनाला स्थित मां कलावती इंटर कालेज में किया गया। मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज के सौजन्य से आयोजित इस कैंप में धर्मापुर ब्लाक क्षेत्र के गांवों के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर 52 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। कैंप में सामाजिक अधिकारिता एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार एलिम्को कानपुर के पुनर्वास विशेषज्ञ अमित कुमार ने बुजुर्गों और दिव्यांगजन की जांचकर रजिस्ट्रेशन किया।
इस मौके पर धर्मापुर के खंड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव, प्रधान नीरज यादव, घनश्याम जायसवाल, फौजी अनिल यादव, घनश्याम यादव, बड़ेलाल यादव, अखिलेश यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।