जौनपुर। सोमवार जलालपुर मार्ग स्थित खर्गसेनपुर गाँव मे एक ईंट भट्ठे के सामने अज्ञात वाहन के धक्के से एक बच्चा घायल हों गया और इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
कनुआनी गाँव निवासी रामधनी वनवासी ने केराकत कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित का आरोप है की उसका सात वर्षीय पोता सिकंदर वनवासी पुत्र जीतेन्द्र वनवासी सुबह आठ बजे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ घरेलु सामग्री लेने थानागद्दी गया था। रास्तों मे लौटते समय एक ईंट भट्ठे के पास पंहुचा था की अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार कर भाग गया। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंच कर घायल बालक को अस्पताल भेजवाया। जहाँ इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।