जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव के एक पीड़ित पिता ने अपनी बेटी को भगा लें जाने के आरोप मे थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के टेकुरीडीह गाँव के एक लड़के व उसके माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित पिता का आरोप है कि बीते सात अप्रैल की शाम पांच बजे को मेरी 18वर्षीय बेटी को टेकुरीडीह निवासी विशाल यादव शादी करने की नियत से भगा लें गया। जिसको अपने रिश्तेदारो के यहाँ भी खोजने का प्रयास किया नहीं मिली। थकहार करके आरोपित लड़के घर जाकर शिकायत किये। शिकायत सुन लड़के के पिता विजयी यादव व माता सुनीता यादव ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिये।
पीड़ित पिता ने कोतवाली मे तहरीर देकर एक महीने बाद तीनो आरोपीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।