जौनपुर। संदिग्ध व्यवस्था में फैजाबाद मार्ग पर बाइक से आ रहे व्यक्ति की सड़क किनारे पानी के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव गांव निवासी देवेंद्र कुमार वैश उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम इकबाल शुक्रवार दोपहर बाइक से शाहगंज की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान फैजाबाद मार्ग पर चकिया मोड़ के पास सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कथन है कि काफी समय तक गड्ढे में गिरकर मृतक पड़ा रहा जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि समय से उसका उपचार हुआ होता तो शायद उसकी जान बच जाती।