जौनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त का सेवन करने वाले युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूत्रों के मुताबिक जलालपुर थाना क्षेत्र के चकिया हसनपुर गांव निवासी धर्मेंद्र उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र रामधारी शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक का सेवन कर लिया और जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाए। हालांकि उपचार के कुछ समय पश्चात उसकी मौत हो गई।